अगर कोई आपको ignore करे तो क्या करना चाहिए : हर रिश्ते बहुत ही संभाल के चलते हैं और रिश्ते बहुत ही ज्यादा नाजुक होते हैं उन्हें संभालना कोई आसान काम नहीं होता सालों तक साथ रहने वाले रिश्ते एक दूसरे को समझने वाली रिश्ते भी कभी-कभी टूट जाते हैं ऐसे में यदि आपका साथी या आपका दोस्त या आपका पार्टनर आपको इग्नोर करने लगे तो आपका दिल बहुत ही ज्यादा दुखी हो जाता है।
आप उनसे बात करने की कोशिश तो करते हैं लेकिन वह आपको ignore करता रहता है आपके मन में कई सवाल उठाते हैं आप उनसे उसका जवाब भी पूछते लेकिन वह आपको बताना नहीं चाहते अब यह नाराजगी है या फिर एगो समझ नहीं आता।
ऐसे में आपको बहुत ही ज्यादा दुख होता है आपको मानसिक तनाव फ्री होने लगता है। तो हमें क्या करना चाहिए जब भी हमारा साथी या हमारा पार्टनर हमें ignore करें इस कंडीशन में हमें क्या-क्या करना चाहिए आप किस तरीके से अपने रिश्ते को और अपने साथी को संभाल सकते हैं।
अगर आपका साथी आपको Ignore करे तो क्या करना चाहिए?
किसी भी दोस्ती या किसी भी रिलेशनशिप में ऐसा हो सकता है कि आपका पार्टनर आपको किसी बात की वजह से इग्नोर करना शुरू कर दे तो आपके मन में बहुत से सवाल उठाएंगे कि मैं ऐसा क्या किया जो मेरा पार्टनर मुझे ignore कर रहा है ।
ऐसे में हो सकता है आपका पार्टनर आपकी पूछे गए सवालों का जवाब ना दे या आपसे ठीक से बात ना करेंगे अपनी फिलिंग्स को शेयर ना करें तो आईए देखते हैं कि ऐसे क्या करें जिससे आपका पार्टनर आपको ignore करने लगे और उसे वक्त को कैसे संभाले।
अपने पार्टनर से बात करें
जब भी आपको लग रहा है कि आपका साथी आपसे ignore बिहेव कर रहा है ऐसे में आप उससे बात करने की कोशिश करें उसे सजा पूछे कि क्या वजह है जो आप ऐसा व्यवहार कर रहे हैं। जब तक वह व्यक्ति बात को नहीं बताया तब तक आपका रिलेशन टूटा ही रहेगा।
इसलिए आप उससे बात करें और इग्नोर करने की वजह पूछे।
बहुत ज्यादा कॉल्स या मैसेज ना करें
आपका पार्टनर जब आपको ignore करें तो आप बहुत ही ज्यादा नेगेटिव सोच सकते हैं आप घबरा सकते हैं परेशान हो जाते हैं।
ऐसे में आप उसको कॉल करेंगे मैसेज करेंगे लेकिन बहुत ज्यादा कॉल या मैसेज करने से आपका पार्टनर आपसे इरिटेट हो सकता है और वह आपके मैसेज या कॉल को इग्नोर कर सकता है जिससे उसे और भी ज्यादा चिड़चिड़ापन और गुस्सा आ जाएगा इसलिए बहुत ही ज्यादा कॉल या मैसेज ना करें जब तक वह शांत ना हो जाए तब तक आप शांतिपूर्ण काम करें।
कुछ समय के लिए अपने पार्टनर को अकेला छोड़ दे
हां दोस्तों जब भी आपका पार्टनर आपको इग्नोर करने लगे तो आप उसे कुछ समय के लिए अकेला छोड़ दे अकेला छोड़ने से फिर अपने गुस्से और अपने मन को थोड़ा शांत करने की कोशिश करेगा क्योंकि यदि व्यक्ति अकेले रहता है तो उसको सही की लड़की पहचान होने लगती है और उसका गुस्सा भी थोड़ा शांत होने लगता है ।
अगर आप उस बार-बार परेशान करेंगे या उसकी वजह पूछेंगे तो वह हो सकता है चिड़चिड़ा हो जाए इसलिए कुछ समय के लिए अपने पार्टनर को अकेला छोड ताकि वह आपको और आपके इग्नरेंस की वजह ढूंढ सके और उसे समझाने के बारे में सोच सके।
आपको पता होना चाहिए क्या सच में आपका पार्टनर ignore कर रहा है या गलतफहमी है
दोस्तों कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें ऐसा फील होने लगता है कि हमारा पार्टनर हमें इग्नोर कर रहा है लेकिन आपके पार्टनर के दिल में ऐसा कुछ नहीं होता।
हो सकता है वह कुछ चीज इस तरह से करें जिससे कि आपको फुल होगी वह ignore कर रहा है कई बार पार्टनर्स के बीच गलत कमियां भी हो सकती हैं इसलिए आप सोच समझकर यह फैसला नहीं कि शायद ही वह आपको इग्नोर कर रहा है बातचीत करने की कोशिश करें अपने पार्टनर से और सही पता लगाएं।
यदि कुछ गलती हुई हो तो माफी मांग ले
दोस्तों यदि आपसे कुछ ऐसी गलती हुई हो जिसकी वजह से आपका साथी आपको इग्नोर कर रहा है या आप उसकी इग्नरेंस की वजह है तो आप उससे माफी मांग सकते हैं।
अपनी गलती स्वीकार करने से आप दोनों के झगड़े सुला सकते हैं माफी मांगने के बाद आपके साथी का मूड भी ठीक हो सकता है जिससे आपके रिश्ते उसके साथ और भी बेहतर बन सकते हैं।
खुद को दोष न दे
जब भी कोई हमें इग्नोर करता है तो हमारे मन में यह डर बैठ जाता है कि शायद हमारी ही गलती से ऐसा कुछ हुआ होगा जिससे वह हमें इग्नोर करने लगा है दोस्तों अगर आप अपने आप को ही दोस्त देने लगेंगे तो आपके मन में नेगेटिव फीलिंग्स होने लगेंगे जिससे आप रिश्ते को और बिगाड़ सकते हैं।
इसलिए खुद को दोस्त देने की बजाय आप परेशानियों का हर ढूंढे जिससे आप दोनों अपने रिश्ते को अच्छे से संभाल पाएंगे।
अपनी पार्टनर के इग्नरेंस को अपने किसी दोस्त से शेयर करें
जब भी आपका पार्टनर आपके साथ इग्नोर बिहेवियर करने लगे तो आप अपने किसी ऐसे दोस्त से बातें बता सकते हैं जो आपको कुछ खास उपाय और सलाह दे पाए।
जब कोई हमें इग्नोर करता है तो हमारा दिल बहुत ही ज्यादा दुखी हो जाता है ऐसे में हमें ऐसे साथी की जरूरत होती है जो हमारे मां को शांत कर सके और हमें संभाल पाए जिससे कि हम सही फैसला ले सके और रिश्ते को सुधार सके।
खुश रहने की कोशिश करें
आजकल रिश्तो में ऐसा होता है कि पार्टनर एक दूसरे को इग्नोर करने लग जाते हैं ऐसे में आपको कुछ परिस्थितियों को भूल कर खुश रहने के बारे में सोचना होगा कई बार छोटी-छोटी बातों पर हम अपने पार्टनर को इग्नोर करने लगते हैं ऐसे में आपको हर परिस्थिति को सहन करके खुश रहने की कोशिश करनी पड़ेगी।
आपको बिल्कुल सकारात्मक सोच रखनी है क्योंकि छोटी-छोटी बात पर झगड़ लेना किसी भी समस्या का हल नहीं है इसलिए छोटी बातों को छोड़कर खुश रहने की कोशिश करें।
समस्या के बारे में सोच कर परेशान ना हो
किसी न किसी समस्या की वजह से आपको लोग इग्नोर कर सकते हैं लेकिन आपको समस्या के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचा है ।
आपको यह सोचना होगा कि मैं इस समस्या का हाल किस तरीके से ढूंढ सकता हूं मैं किस तरीके से अपने रिश्ते को संभाल सकता हूं जिससे कि हमारी दोस्ती या हमारा रिलेशन टूटे ना तो दोस्तों आपको समस्या को लेकर ज्यादा परेशान नहीं रहना है इससे आप बस अपने रिश्ते को खराब ही करेंगे।
यदि कोई आपको इग्नोर करें तो आप भी उसे इग्नोर करना शुरू न कर दें
दोस्तों आजकल ऐसा होता है कि अगर कोई व्यक्ति हमें इग्नोर करता है तो हम भी उसको इग्नोर करने लग जाते हैं यह बिल्कुल गलत तरीका है ऐसे में आप दोनों को लगेगा कि शायद हमारे लिए उसकी कोई अहमियत नहीं है इससे हम अपनी आत्म सम्मान को घटा सकते हैं यह रिश्ते को और भी ज्यादा बिगाड़ सकता है ।
आपकी कई सालों पुरानी दोस्ती या रिश्ता आसानी से खत्म हो जाता है इसलिए आप एक दूसरे से बातचीत करते रहें यदि सामने वाला व्यक्ति नहीं कर रहा है तो आप अपनी तरफ से कोशिश करें और जब तक वह नहीं मान जाता उसको मनाने की कोशिश करें।
वजह जानने के लिए अपने पार्टनर के पीछे ही ना पड़ जाएं
जब भी कोई हमारा हमें इग्नोर करता है तो हम उसकी वजह जाने की कोशिश करते हैं परंतु कभी-कभी सामने वाले व्यक्ति वजह ना बताने की सोच रखता है लेकिन जब आप उसके पीछे ही पड़ जाएंगे तो वह बहुत ज्यादा गुस्सा हो सकता है और शायद ही आपसे बात करें।
इसलिए उसको समय दें और कोशिश करें कि वह खुद आपको इग्नोर करने की वजह बताएं आप उसके पीछे इतना भी ना पड़ जाए।
गुस्सा ना करें
जब भी कोई हमें इग्नोर करता है तो आम बात है हमें गुस्सा आ सकता है ऐसे में हो सकता है कि हम गुस्सा करके अपने अंदर के भाई को निकले लेकिन गुस्सा करने से शायद आपके रिश्ते और भी ज्यादा बिगड़ सकते हैं क्योंकि गुस्से में हम कुछ ऐसी बातें बोल देते हैं जैसे सामने वाले व्यक्ति को बहुत ही ज्यादा बुरा लग सकता है और वह आपसे नाराज हो जाएगा इसलिए ठंडे दिमाग से आप अपने साथी से बात करें और प्यार करने का जरिया ढूंढे गुस्सा आपके रिश्ते को और भी खत्म कर सकता है।
खुद को व्यस्त रखें
जब भी कोई हमें इग्नोर करता है तो हमारे मन में बहुत ही ज्यादा नेगेटिव फीलिंग आने लगती है ऐसे में हमें मानसिक तनाव हो सकता है हम बार-बार उसे चीज के बारे में सोचते रहेंगे इसलिए आप कुछ ऐसे कामों में व्यस्त हो जाए जिससे आप उसे बारे में सोच ही ना पाए ऐसे में समय बेचने पर आपके पार्टनर को एहसास हो सकता है कि शायद उसने आपको इग्नोर करके कुछ बड़ी गलती की हो इसलिए आप ऐसे कार्यों में व्यस्त रहें जिससे कि आप उसे स्थिति के बारे में ज्यादा से ज्यादा ना सोच पाएं।
अपने प्यार का एहसास दिलाए
अगर आपका पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा है तो आप उससे बिना बात करें ना सोए आप कुछ ऐसी चीज करें जिससे उसकी आपके प्यार का एहसास होता रहे और उसे यह लगे कि शायद वह आपसे नाराज होकर बड़ी गलती कर रहा है। इसलिए आप अपनी पार्टनर को ऐसे ही यादें और ऐसी बातें याद दिला सकते हैं जिससे उसे आपके प्यार का एहसास हो सके।
अपने साथी में आ रहे बदलाव पर ध्यान दें
आपको ध्यान रखना होगा कि आपका साथी किस तरीके से अपनी आदतों में बदलाव ला रहा है जब भी आपका साथी आपसे नाराज होगा और इग्नोर करता रहेगा ऐसे में उसके दिमाग में कुछ ना कुछ चलता रहेगा और वह अपने व्यवहार में बदलाव लाता रहेगा जिससे आप पता कर सकते हैं कि उसे इग्नोर करने की वजह क्या है और शायद आप उसे मसले को समझ पाए।
Read More About : Coffee Benefits and Side Effects
Conclusion :
तो दोस्तों उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको कई सारे तरीके मिले होंगे जब आपका साथी आपको इग्नोर करने लगे तो आपको क्या करना चाहिए आपको हमने कई सारे खास तरीके बताए हैं जिससे आप अपने पार्टनर को संभाल सकते हैं और खुद को भी संभाल सकते हैं जल्दबाजी में फैसला ना ले ऐसे में आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं इसलिए ध्यान रखें और सही फैसले से अपने रिश्ते को संभाले।