Best Attitude Captions For Girls in Hindi | Attitude Status For Girl in Hindi For Instagram – क्या आप भी एक लड़की हैं और अपनी Social Media Post के लिए Best Attitude Captions For Girls in Hindi, Girls Attitude Captions in Hindi या फिर New Attitude Status for Girls ढूंढ रहे हैं वैसे तो इन दिनों हर कोई Instagram, Facebook, Whatsapp जैसे और भी काफी सारे Social Media Platform पर ज्यादा समय बिता रहा है। और वहां मौजूद अपने करीबी को सेल्फी, फोटो या वीडियो भेजकर हर पल Share करना बेहद पसंद है। साथ ही, वे दुनिया भर में लाखों लोगों से एक साथ में जुड़े रहे ये सब चाह आज-कल हर इंसान की हो रही है।
जैसे-जैसे Competition बढ़ती है, Instagram पर Users अपने Followers को प्रभावित करने के लिए नए-नए और अनोखे विचारों के साथ आ रहे हैं। अभी तक, लड़कियों के लिए सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स या दूसरे यूजर्स के साथ जुड़ने का सबसे ट्रेंडिंग और आकर्षक तरीका Best Attitude Captions For Girls in Hindi है। हर तस्वीर या पोस्ट के लिए उनकी Situation के मुताबिक एक सबसे अच्छा Attitude Caption For Girls in Hindi को लिखना काफी ज़रूरी है। अब, आप सेल्फी के साथ अपने मूड और रवैये को व्यक्त करना चाहते हैं, तो आपको Instagram और Facebook के लिए Attitude Status For Girl in Hindi For Instagram की बेहद ज़रूरत है।
Instagram पर Sassy Attitude Captions से लोग खूब आकर्षित हो रहे हैं इसीलिए आप नीचे दी गई लिस्ट से लड़कियों के लिए कोई भी मज़ेदार, प्रेरक, प्रेरणादायक या फिर Positive Instagram Attitude Caption चुन सकते हैं, और उनसे अपनी Audience से अच्छी तरह Engage करके अपने Followers, हज़ारों से लाखों, और अरबों तक बेहद आसानी के साथ में बढ़ा सकते हैं।
Attitude Status For Girl in Hindi For Instagram | Best Attitude Captions For Girls in Hindi

मैं कोई तेरा खून नहीं, जो तू मुझे दिल में बसा लेगा, मैं तो वो नशा हूं जो तेरे होश उड़ा देगा।
तुम साथ न भी दो अगर मेरा, मुझे फिर भी चलना आता है, हर आग से वाकिफ हुँ मैं, क्योंकी जलना मुझे आता है।
ज्यादा Smart बनने की कोशिश मत कर पगले क्योंकि, मेरे बाल भी तेरी औकात से ज़्यादा लंबे हैं।
मुझे उन लोगों से कोई दिक्कत नहीं हैं जो मुझे पसंद नहीं करते, दिक्कत तो मुझे उनसे हैं जो मुझे पसंद करने का फालतू दिखावा करते हैं।
किसी की नज़रों में अच्छी तो वहीं किसी की नज़रों में बुरी भी हूँ, जो जैसा भी है उसकी नज़रो में मैं वैसी ही हूँ।
वो पगला मेरा Style देखकर अपने होश खो बैठा, अगर Smile कर देती तो क्या पता क्या हो जाता।
घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते है, मेरी तो बस Smile ही काफी है।
पसंद आ गए है कुछ लोगों को हम, बस इतनी सी बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आयी।
क्यों बनूं मैं किसी और के जैसी, जमाने में जब मुझसा कोई नहीं।
टीवी के Mute Button और हमारे Attitude के आगे तो हर किसी की बोलती बंद हो जाती है।
ना किसी की रानी हूँ ना किसी की शहज़ादी हूं, जो भी मुझसे पंगा लेगा मैं उसकी बर्बादी हूं।
आप नखरों की बात करते हैं जनाब, हमारे तो झुमके भी काफी भारी हैं।
जिद्दी तो काफी हूं मैं क्या करूं, कभी पापा ने कोई ख्वाहिश अधूरी ही नही छोड़ी।
जो सोच लिया वही करती हूं, मैं वो लड़की नही जो हर किसी पर मरती हूं।
Attitude तो अपना भी खतरनाक है, जिसे भुला दिया उसे भुला दिया, फिर तो एक ही Word याद रहता है Who Are You?
अरे पागल हर चीज़ Google पर नही मिलती, कभी इधर-उधर भी देख लिया कर, क्या पता कोई तुम्हारे ही इंतज़ार में बैठी हो।
जो मुझसे जलें वो ज़रा साइड से चलें, अगर तब भी कोई दिक्कत हो तो कहीं जाकर डूब मरें।
If You Don’t Care, चल फिर Same Here
आप Fashion की बात करते हो जनाब, लोग हमें Simple तक देखकर जल जाते हैं।
घमंड नही है मुझ में बस जहां दिल नही करता वहां बात नही करती।
जलने वालों पर घी डालिए और बोलें स्वाहा।
जितनी इज्जत करती हूं ना, उतनी उतार भी सकती हूं, इसलिए कायदे में रहो तभी फायदे में रहोगे।
जिद समझो तो जिद ही सही बस अब मेरे लिए Self Respect से बढ़कर कुछ भी नही।
आग लगा देना है मैंने उन ख्वाहिशों को जिनकी वजह से मेरे माँ-बाप को झुकना पड़े।
इस दुनिया से कोई हमदर्दी नही है जनाब, हम बस अपनी ही धुन में जीने वाले परिंदे हैं।
मैं अपना वक्त बर्बाद नही करती, जो मुझे भूल गए मैं अब उन्हे याद नही करती।
सफाइयाँ देना छोड़ दिया है मैंने बस अब सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं।
वही लोग उठाते हैं अक्सर हम पर उंगलियां जिनकी हमे छूने की औकात नही।
बदल चुकी हूं मैं बदल गए हैं मेरे शौक, नही सुनूंगी अब मैं तेरी तू चाहे जितना मर्जी भौंक।
बिगड़ गई तो आफ़त हूं मैं वरना ऐसे तो मै बहुत अच्छी हूं।
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख वरना, बस अपनी औकात में रहना सीख।
अपनी नजरों में बहुत अच्छी हूं मैं, अब सबकी नजरों का ठेका नही ले रखा।
पगले शेरनी की भूख और मेरा Look दोनो ही जानलेवा है।
मेरी दोस्ती कोई इतनी सस्ती भी नही है कि हर कोई अब मेरा दोस्त बन जाए।
खुद की हैसियत का परिचय अब मैं तभी दूंगी जब बात मेरे आत्मसम्मान पर होगी।
सफाइयाँ देना छोड़ दिया है मैने सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं।
तेरे Attitude से लोग जलते होंगे, पर मेरे Attitude पर तो लोग मरते हैं।
मेरे मस्त-मस्त दो नैन, आज से तू मेरा भाई और मै हूं तेरी बहन।
बेटा मै किसी से नफ़रत भी औकात देखकर करती हूँ फिर प्यार तो बहुत दूर की बात है।
मैं तो पैदा भी शरीफ हुई थीं, बस इस ज़ालिम दुनिया ने मुझे बिगाड़ दिया।
ना सज़ा ना ही माफ़ी जलने वालो के लिए अपनी एक Selfie ही काफी।
कुछ इसलिए भी शांत रहती हूँ, क्योंकी जब बोलती हूँ तो एक-एक की धज्जियाँ उड़ा देती हूँ।
चाहे कोई लाख ना पसंद करे मुझे, फिर भी रत्ती भर भी नही बदलने वाली मैं साफ़ कहती हूँ।
शरीफ हूं मैं किसी से लड़ती नही पर जमाना जानता है की किसी के बाप से डरती भी नही।
गैरों को हसाना और रूठों को मनाना हमें पसंद नही।
मासूमियत तो रग-रग में बसी है मेरे, बस जुबान की ही थोड़ी बदतमीज हूँ।
घायल करने के लिए दूसरे हथियार चलाते होंगे, पर मेरी तो Smile ही अकेली काफी है।
चेहरे पर Smile और जिंदगी में Style की कमी कभी नही होनी चाहिए।
थोड़ी सी समझदार हूँ इसलिए इस इश्क़ के Coverage Area से काफी बाहर हूँ।
मेरी Chatting को, Setting मत समझ, क्योंकी मैं Friendly हूँ, Flirty नही।
मैं इस दुनिया से अलग नही क्योंकी मेरी तो दुनिया ही अलग है।
कोई मुझे क्या ही Ignore करेगा, क्योंकी मै खुद ही किसी को अपने मुँह नहीं लगाती।
माना मै कुछ ख़ास नही, लेकिन मुझ जैसी किसी और में बात भी नही।
सुन पगले जहाँ पर तेरा Attitude ख़त्म होता है ना वहां से तो मेरा चालू ही होता है।
मै शहजादी हूँ, दिल हो या चाहे दिमाग हो दोनों पर राज करती हूँ।
मै कभी किसी का दिल नही तोड़ती क्योंकी सीधा मुँह जो तोड़ने का दम रखती हूँ।
लोग दूसरों को बुरा तो ऐसे कहते हैं जैसे खुद तो गंगाजल से धुले हुए हों।
तू मेरा ना हो सका तो कोई बात नही अब ये शहजादी तेरे लिए रोए, तेरी इतनी भी औकात नही।
दिल तो मैं चाहे किसी का भी चुरा लूँ, पर मम्मी कहती हैं की चोरी करना बुरी बात है।
कोई मुझे क्या ही Ignore करेगा जब मै खुद ही किसी को अपने मुँह नहीं लगाती।
मै अपनी लाइफ में सबको Entry देती हूं, लड़कियों को जान बनाकर और लड़कों को भाईजान बनाकर।
मै बुरी बनना तो नही चाहती थी पर लोगों ने अच्छा रहने भी नही दिया।
अबे सुन दूसरों से जलने वाले हम नही और हम पर मरने वाले कम नही।
अलग रखती हूं अंदाज अपना क्योंकी किसी और के जैसा बनने का मुझे शौक नही।
गुलाम हूं अपने घर के संस्कारों की वरना मै भी लोगों को उनकी औकात दिखाने का हुनर सही से रखती हूं।
किसी का सिक्का चलता है तो किसी का दिमाग चलता है, हमारा तो भई Attitude ही चलता है।
अब ना होती मुझसे इश्क की गुलामी, उसको बोल दो जिसका होना है हो जाए।
बुराईयां तो बहुत हैं मुझमें पर कोई निकाल कर तो देखे। मार कर मुक्का मुंह ना तोड़ दूं।
जहर हूं मैं परखने की कोशिश भी मत करना।
परेशानियां पसंद हैं मुझे लेकिन किसी कि मेहरबानियां नही।
देखो गाली तो मै देती नही और अगर दी है तो तुम Deserve करते थे।
हम दिलों को जीतने का शौक रखते हैं और नाम कमाने का जूनून।
ऊपर वाले ने मुझे बनाया किस लिए, जलने वालों को और भी जलाऊं इसलिए।
तुम जिस दर्दी में मर रहे हो ना, हम वहां से जिंदा लौटे हैं।
भाई मेरा Attitude तो मेरी खुद की निशानी है तू बता तुझे कोई इससे परेशानी है?
देखो मै शरमाने को तो तैयार हूं बस कोई तारीफ तो करे।
कुछ लोग मुझे Attitude वाली और बदतमीज समझते हैं, वैसे काफी समझदार हैं सही समझते हैं।
मै चुप हो जाऊं ये हो नही सकता और मुझसे ज्यादा कोई बोले ये मै होने नही दूंगी।
अकेले हैं इसका कोई गम नही, जहां इज़्ज़त नही फिर वहां हम नही।
माना वो किसी राजा से कम नही पर वो राजा ही कैसा जिसकी रानी हम नही।
दर्द तो नसीब से मिलता है मेरी जान औकात तो तेरे में भी नही मुझे तड़पाने की।
लोग कहते हैं मुझे, तेरे अंदर Attitude बहुत है, बस तो फिर मैंने भी कह दिया भगवान की देन छुपाई थोड़ी ना जाती है।
वो बोला तुम मुझे जहर लगती हो, मैंने भी कह दिया फिर खाकर मर जा कमीने।
मेरी सोच और मेरा Attitude दोनो काफी ऊपर हैं, तू रहने दे वहां तक पहुंचने की तेरी उतनी औकात नही।
सुन छोरे सुधरी तो सिर्फ हमारी आदतें हैं, शौक तो आज भी तेरी औकात से बडे़ ही हैं।
मुझे इतना भी Attitude मत दिखाया कर पगले वरना जैसे रोज Status बदलती हूं ना वैसे ही किसी दिन तुझे भी बदल दूंगी।
सुन पगले इतना भी गर्म मत हो, वरना मेरा Attitude नही संभाल पाएगा।
Attitude होने से कुछ नहीं होता, Smile ही ऐसी दो की लोगों का दिल जीत लो।
अपना Attitude अपने पास ही रखना, मेरे पास पहले से ही बहुत ज़्यादा है।
नही पसंद मुझ को मोहब्बत में मिलावट, अगर वो मेरा है तो ख्वाब भी मेरे ही देखे।
ये Attitude बस उन्हें ही दिखाती हूँ, जिन्हे तमीज समझ नही आती।
प्यार, मोहब्बत, इश्क सब धोखेबाजी है अपनी जिंदगी में तो सिर्फ Attitude ही काफी है।
जैसी भी हूँ अच्छी हूँ, बाकी लोगों की सोच से मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता।
तमीज में रहो वरना बदतमीज तो मैं भी बहुत हैं।
मेरी ख़ामोशी को मेरी हार मत समझो, मै कुछ फैसले मेरे रब पर ही छोड़ देती हूँ।
मेरे बारे में गलत सोचने वालों सुधर जाओ वरना तुम अपनी अगली सुबह नहीं देख पाओगे।
शक्ल से कोई फर्क नही पड़ता लोगों की अच्छाईयां तो उनके साथ वक्त बिताने पर ही पता चल जाती है।
Stylish दिखना तो मेरा शौक है वरना दुनियां तो मेरी नशीली आंखों की भी दीवानी है।
मेरे सामने ज्यादा अकड़ कर मत दिखा क्योंकि तेरी अकड़ से ज्यादा तो मेरे अपने नखरे हैं।
शरारती सी लड़की हूँ मै किसी का दिल नही बल्की सीधा दिमाग ही ख़राब करती हूँ।
अपने घर वालों तक की नहीं सुनती मैं और तू चाहता है की तेरे Under रहूं मैं।
हम कोई बड़ी हस्ती तो नहीं मगर बड़ी हस्तियों से कम भी नही।
जिन्दगी ऐसे जियो की कोई तुम्हारी बुराई भीं करे तो भी लोगो को यकीन न हो।
Class में तो बहुत सारी लड़किया होती है लेकिन फिर भी लड़कों को मुझे हीं चिढ़ाना है।
निष्कर्ष (Conclusion):
आज के इस Article – Attitude Status For Girl in Hindi For Instagram के अंदर मैंने आप सभी को Girl Attitude Captions in Hindi के लिए 100 से भी ज़्यादा Attitude Status For Girl in Hindi For Instagram की लिस्ट दी है जिसमें एक से एक Top Attitude Status For Girl in Hindi दिए गए हैं जो आपकी Post को लोगों के आगे और भी ज़्यादा Attractive बनाने में खूब मदद करेगी।
इसे पढ़े: Attitude Captions For Instagram in Hindi For Boy
इसे पढ़े: Motivational Quotes in Hindi by Great Personalities
इसे पढ़े: Anmol Vachan Swami Vivekananda Quotes in Hindi
इसे पढ़े: Girls Attitude Status In Hindi
इसे पढ़े: New Jokes in Hindi With Images
इसे पढ़े: Boys Attitude Status In Hindi