दोस्तों हम सभी जानते हैं कि कोई भी बैंक हमारे Cibil Score के आधार पर ही हमें लोन देता है अगर हमारा सिबिल स्कोर अच्छा रहेगा तभी हमें बैंक लोन ऑफर करेगी वरना लोन देने से मना भी कर सकती है। अगर cibil score अच्छा नहीं है तो हमें कई सारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है और बैंक हमें लोन देने से भी मना कर देती है। अगर आप लोन लेना चाहते हैं और आपका cibil score अच्छा नहीं है तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे की आप अपना cibil score kaise badhaye? Cibil score na banne ke Karan? Cibil score kyon jaruri hai? Kitna cibil score achcha hai? आदि इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार से देंगे।

Cibil score kaise badhaye
अगर आप बैंक से लोन चाहते हैं और आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको बैंक द्वारा लोन नहीं दिया जाएगा इसके लिए सबसे पहले आपको अपना सिबिल बनाना पड़ेगा, किसी भी लोन को लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए तो आइए आज हम आपको इसी सिबिल स्कोर को बढ़ाने के कुछ तरीके बताते हैं जो की निम्नलिखित इस प्रकार से हैं
SIP Kya Hai
Cibil score बढ़ाने के तरीके
सिबिल स्कोर बढ़ाने के निम्नलिखित तरीके इस प्रकार हैं
- अगर आपको अपना सिबिल स्कोर बढ़ाना है तो लोन लेने पर अपना किस्त समय-समय पर भरे इससे आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा टाइम पर किस्त ना भरने पर सिबिल स्कोर पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
- आपकी जो भी लोन चल रही है उसका EMI टाइम पर भरे EMI टाइम पर नहीं भरेंगे तो भी सिबिल स्कोर कम हो जायेगा
- अगर आप कोई क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे है तो उसकी जो भी Due date आयी है उसके 2 दिन पहले ही फुल पेमेंट कर दीजिये आपको कभी भी मिनिमम अमाउंट नहीं पेय करना है हमेसा फुल अमाउंट ही पेय करे अगर Due date निकल जाने के बाद पेमेंट करेंगे तो भी आपका सिबिल स्कोर कम हो जायेगा
- अगर आप एक साथ कई ज्यादा लोन ले लेते हो तो भी आपका सिबिल स्कोर कम हो जायेगा इसलिए एक साथ ज्यादा लोन ना ले
- भुगतान रिमाइंडर अपना सेट करके रखें और साथ ही उसका प्रयोग लिमिट में करें।
- आवश्यकतानुसार ही अपने क्रेडिट कार्ड को काम में ले।
- कभी भी सावधानीपूर्वक लंबे समय तक के लोन को लेना चाहिए।
- अधिक आवश्यकता पड़ने पर ही लोन ले वरना उसके चक्कर में ना पड़े।
- कई बार हमारे साथ ऐसा भी होता है कि सिबिल स्कोर में एरर आ जाता है जिससे हमारा सिबिल स्कोर कम हो जाता है इसलिए हमें हमेशा अपने सिबिल स्कोर एरर की जांच करते रहना चाहिए।
- लोन का लंबा समय रखने से आप EMI आसानी से भर सकते हैं जिसकी वजह से इएमआई डिफॉल्ट होने के कम चांसेस होते हैं।
- हमें अपनी सिबिल रिपोर्ट 1 साल में जरूर चेक करनी चाहिए।
कितना cibil score अच्छा होता है?
बहुत ही अच्छा: 778-900
बहुत अच्छा: 765-777
थोड़ा अच्छा: 748-764
ठीक: 723-747
बहुत खराब: 300-722
3 अंको की संख्या का सिबिल स्कोर होता है यह 300 से 900 तक होता है यह सिबिल लिमिटेड ट्रांस यूनियन द्वारा संख्या तय की जाती है बिजनेस लोन देने वाले सभी व्यक्तियों कि यह कंपनी सभी जानकारी अपने पास रखती है। अगर आप कम ब्याज पर लोन लेना चाहते हैं तो आपका सिबिल स्कोर 700 होना चाहिए अगर आपका सिबिल स्कोर इससे कम है तो आपके लिए लोन लेना मुश्किल होगा और अगर कंपनी द्वारा लोन अप्रूवल भी हो जाता है तो आपको अधिक ब्याज भरना पड़ता है इसलिए आपको हमेशा यह बात ध्यान रखना चाहिए कि आपका सिबिल स्कोर 700 तक जरूर होना चाहिए
Minimum CIBIL score for personal loan in Hindi (पर्सनल लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए)
सिबिल स्कोर 300 से 900 तक के बीच होता है जिसमें 700 तकअच्छा होता है
इस समय लोन लेने के लिए सबसे जरूरी सिबिल स्कोर हो चुका है सिबिल स्कोर अच्छा होने पर ही आपको क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन मिल सकता है NBFC और बैंक के द्वारा आपको तभी पर्सनल लोन दिया जाता है जब आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है अधिकतर बैंकों में 700 से अधिक क्रेडिट स्कोर को अच्छा माना जाता है क्रेडिट स्कोर अधिक होने पर आपको अधिक लोन राशि मिलने और कम ब्याज दर का लाभ मिलता है।
Cibil score का क्या इस्तेमाल होता है?
क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड सिबिल स्कोर का मतलब होता है अगर आप कोई भी लोन लेने जाते हैं तो सबसे पहले आप का सिबिल स्कोर चेक होता है। किसी भी व्यक्ति की फाइनेंशियल हिस्ट्री सिबिल स्कोर पूरी रिपोर्ट होती है क्रेडिट स्कोर के जरिए बैंक किसी भी व्यक्ति के लोन भुगतान की तारीख सहित सभी क्रेडिट कार्ड और लोन आदि सभी जानकारी या रिकॉर्ड बताता है। क्रेडिट स्कोर के द्वारा ही पता चलता है कि लोन वाला व्यक्ति कब लोन लिया, EMI का भुगतान कब किया गया और लोन कब बंद किया गया।
आपका वित्तीय ट्रैक रिकॉर्ड अगर 900 है तो इसका मतलब आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है और आप लोन लेने के पात्र हैं अगर आपको सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक है तो आपका लोन एप्लीकेशन अप्रूव होने के अवसर अधिक है।
अच्छा Cibil Score क्यों जरूरी है?
एक अनसिक्योर्ड लोन पर्सनल लोन होता है कोई भी संस्थान या बैंक जब आपको लोन देता है तो आपको कोई सिक्योरिटी या कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ता लोन संस्थान और बैंक के लिए यह एक जोखिम भरा होता है इसलिए आवेदक के सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर पर पर्सनल लोन संस्थान या लोन आवेदनों का मूल्यांकन करते समय ध्यान दिया जाता है।
जब भी आप बैंक से लोन लेने जाते हैं तो बैंक आपका लोन तभी अप्रूव करेगा जब आपका सिबिल स्कोर अच्छा रहेगा कोई भी कंपनी या बैंक आपको लोन कितना राशि देगा यह आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिबिल स्कोर 300 से 900 तक होता है और 700 आमतौर पर एक अच्छा सिबिल स्कोर माना जाता है इतना रहने पर आपको आसानी से लोन मिल सकता है आपने पहले कितना लोन लिया है यह आपके सिबिल स्कोर से ही पता चलता है।
अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको कम ब्याज पर अधिक लोन मिल सकता है जिससे आप कार लोन, होम लोन, बिजनेस लोन आदि का लाभ उठा सकते हैं। सिबिल स्कोर के जरिए ही बैंक आपके बैंक डिटेल्स, पर्सनल डीटेल्स, नौकरी डिटेल्स या पहले से लिए गए लोन डिटेल्स के बारे में जानकारी प्राप्त करता है। आपका सिबिल स्कोर अच्छा होने पर आपको कम ब्याज दर का लाभ प्राप्त होता है।
निष्कर्ष:
उम्मीद है की आपको आज का ये आर्टिकल – CIBIL Score Kaise Badhaye? बेहद पसंद आया होगा जिसके अन्दर हमने आज समझा की अपना सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए हमें समय पर बिलों का भुगतान करना चाहिए, क्रेडिट उपयोग को कम रखकर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की नियमित रूप से निगरानी भी करनी चाहिए। अपने स्कोर में सुधार करने में समय और धैर्य लगता है, लेकिन लगातार प्रयास से इसमें आप वित्तीय स्थिरता प्राप्त कर सकते हैं।