Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi | 100+ Sad Status in Hindi – उदासी (Sadness) हर किसी की जिन्दगी का एक स्वाभाविक हिस्सा है जो आमतौर पर नुकसान या दर्द के कुछ अनुभवों से जुड़ा होता है। ऐसी कई चीजें हैं जो हमें दुखी कर सकती हैं, जैसे किसी अपने की हानि, संघर्ष, असफलता, लाचारी और निराशा। आज के इस Article – Sad Love Quotes in Hindi के अंदर मैं आप सभी के लिए लंबे समय तक रहने वाली उदासी के लिए 100+ Sad Status in Hindi लेकर के आया हूं, जब जिन्दगी की चुनौतियों से जूझने की बात आती है तो हमें काफी बार बेहद अकेलापन सा भी महसूस होता है मानो हमारे आस -पास से भी सब लोग गायब हो चुके हैं।
लेकिन इससे जुड़े तमाम दर्द के बावजूद भी दुख के कुछ फायदे भी होते हैं। ये हमें याद दिलाने का काम करता है कि हमारी ज़िंदगी का क्या अर्थ निकलता है और हमारे लिए क्या कुछ मायने रखता है। इसके अलावा, उदासी (Sadness) आपको एक खुशहाल जगह तक पहुँचने के लिए प्रयास करने को लेकर प्रेरित भी करती है। Experts ने ये भी पता लगाया है कि उदासी इंसान को ज़्यादा विस्तृत और चौकस तरीके से सोचने में मदद करती है।
बेशक इसके ये सब कुछ फायदे हैं, लेकिन बार-बार उदास होना आपकी जिन्दगी की Quality को काफी ज़्यादा प्रभावित कर सकता है।
आप अपनी भलाई में सुधार पर ध्यान केंद्रित करने, खुद को खुश रखने लिए, और किसी भरोसे वाले इंसान के साथ अपनी भावनाओं को Share करने जैसे अच्छे तरीकों को आजमा कर इससे खुद को बचा सकते हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में आपकी मदद करने के लिए, यहां पर अलग-अलग Sources से इक्कठा किए गए Heart Touching Sad Quotes in Hindi, Sad Thoughts in Hindi या फिर Sad Love Quotes in Hindi का एक अच्छा खासा संग्रह मौजूद है।
अगर आप टूटे हुए दिल से जूझ रहे हैं, तो इस Sad Quotes in Hindi के Collection को आखिर तक पढ़ने में बिल्कुल भी संकोच न करें, जो की आपको बेहतर महसूस कराएंगे।
Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi | 100+ Sad Status in Hindi

मैं ठीक हूँ, तुम मेरे दर्द की फिक्र ना करना, ज़ख़्म भी भर जाएँगे मेरे एक दिन तो, बस तुम दुनिया से इसका ज़िकर मत करना।
ये जो तेरे साथ ना होने का दुःख है ना वो भी एक न एक दिन तो खत्म हो ही जाएगा।
जैसे ही बात दोस्ती से थोड़ी आगे की ओर बढ़ी, उसके बाद तो फिर दोस्ती भी नहीं रही।
वो बोलती थी कि मैं दिल का काफी अच्छा हूँ फिर पता नही क्यों आज बुरा बताकर छोड़ गई।
कभी-कभी ये दिल चाहने लगता है की, दिल अब कुछ भी ना चाहे।
उस गली में अब हमारा कोई नहीं इसीलिए तो हम भी वहां से अब चुपचाप गुज़र जाते हैं।
हैरान हूँ मैं तुम्हारी हसरतो पर तुमने सब कुछ मांगा अपनी दुआओं में बस मुझे छोड़ कर।
बेहद अजीब सा रिश्ता रहा अपना भी, वो सिर्फ़ मतलब के लिए रिश्ता बनाई हुई थी और हमें तो बस रिश्ते तक से मतलब था।
सच्चे प्यार में मोहब्बत मिले या ना मिले, लेकिन याद करने के लिए एक चेहरा तो जरूर से मिल ही जाता है।
गलती उनकी नहीं हमारी ही है, हमारी चाहत ही इतनी थी कि, उनको गुरूर ही आ गया।
अब समझ में आई मुझे ये बात की दिल की बस्ती कभी नहीं बसती।
जिसे हद से ज्यादा समय दिया अब वही बदल चुका है समय के साथ।
उनकी नजर में अंतर आज भी नही, पहले मुड़ कर देखा करते थे और अब तो देख कर ही मुड़ जाते है।
बरबाद करके रख देती है मोहब्बत, हर प्यार करने वालों को क्योंकी इश्क हार नहीं मानता और ये दिल है की बात नहीं मानता।
तुम मेरे नहीं हो सकते, तो कुछ ऐसा कर दो की मैं जैसी पहले थी मैं वैसी ही हो जाऊं।
मेरे लिखे लफज़ ही पढ़ पाया है वो बस, मुझे भी पढ़ पाता तो बात ही कुछ निराली होती।
तुम्हारे बिना साँसें तो चल पाती है, मगर महसूस नहीं होती।
एक तो पहली बार मोहब्बत हुई, हुई भी तो गलती से हुई और किस्मत तो देखो मेरी गलत इंसान से हुई।
अब उनके दिल पर लग जाती हैं हमारी बातें, जो पहले कहा करते थे की तुम कुछ भी कहो हमें सब अच्छा लगता है।
वजह कुछ और ही थी, और वो कुछ और ही बताता रहा अपना था इसीलिए तो, हमे कुछ ज्यादा ही सताता रहा।
तुम्हें तो मुझ जैसे काफी मिल जाएंगे, मगर याद रखना उन सब में तुम्हे मैं कभी नहीं मिलूँगा।
बस कर मेरे ऐ दिल, उसके बिना तो अब तेरा यूं धड़कना भी मुझे अच्छा नही लगता।
अपना रोम-रोम जला दिया उस मोम ने, अपने एक धागे की बात रखने की खातिर।
धड़कने गूँजने लगती है हमारी अकेले में अब क्या हम इतने तनहा हो चुके हैं।
मजबूर करता है ये टूटा हुआ दिल अपना फ़साना लिखने को, वरना यहां किसे ख़ुशी मिलती है अपना दर्द लिख कर।
माना कि बहुत महँगा है सपना तुम्हारा, मगर कीमत भी हमारी मोहब्ब्त की कुछ कम तो नहीं है।
काफी अच्छा हुआ कि तुमने मुझे तोड़ कर रख दिया, क्योंकी घमण्ड भी हमें बहुत था तेरे साथ होने का।
मैं फिर एक खिल-खिलाती हुई सुबह उसे लाकर दे दूँ, मगर वो रात मेरी याद में गुज़ारे तो सही।
आज फिर इस अकेली रात में इंतज़ार भी उसी का है जो कहता था की तुमसे बात ना करू तो मुझे नींद नहीं आती है।
कोई चुप, कोई बेताब, कोई बेबस, तो कोई हैरान, ऐ जिंदगी, तेरी महफ़िल के तमाशे तो ख़त्म ही नहीं होते हैं।
उन्होंने हम से बात करना तो ऐसे छोड़ दिया जैसे सदियों से बोझ थे हम उन पर।
तुम्हारा हाथ पकड़ कर तुम्हे रोक लेते अगर तुम पर ज़रा सा भी ज़ोर होता मेरा, ना रोते हम यूँ तुम्हारे लिए अगर होता हमारी ज़िन्दगी में कोई और।
उसके हर दर्द से वाकिफ थी मैं, मगर ना जाने फिर क्यों उसे मेरे दर्द का एहसास तक नहीं हुआ।
अब तो कभी-कभी दर्द इतना ज़्यादा बढ़ जाता है कि, अगर कोई गलती से भी गले लगा ले ना तो आंखें छलक उठती है।
वही बेरूखी और वही किस्से हैं तुम्हारे, एक ही एहसास को कितनी बार लिखूँ मैं।
आज़ाद कर दिया है मैंने भी उस पंछी को, जो मेरे ही दिल की कैद में रहने को तौहीन समझता था।
यूँ हीं उम्र कटती जा रही है, दो ही अल्फाज़ में, एक काश में और एक आस में।
वो खोज रहे हैं आशिक हमें धोखेबाज कहकर, और एक हम हैं जो उन्हें खोने के डर से उनके फरेब को देख कर भी अनजान से बने रहे।
दिल का दर्द बता पाना अगर इतना ही आसान होता तो लोग आज यूं गीतों का सहारा ना ले रहे होते।
मैं उसकी वो याद हूँ जिसे वो अक्सर भूल जाता है।
मुझे भी मालूम है की तुम मेरे नहीं हो, बस तुम इस बात का मुझे बार-बार एहसास ना दिलाया करो।
जिसके जाने से अपनी जान तक चली जाती थी, मैंने उनका जाना भी अपनी आंखों से देखा है।
कभी वक्त मिले तो आकर देखना मेरे दिल के अंदर, कितनी फ़ुर्सत से तोड़ा है तुमने आशियाना मेरा।
मिल गया होगा कोई हमसे भी बेहतर हमसफ़र, वरना मेरा यार ऐसे बदलने वालों में से नही था।
सिमट गई मेरी मोहब्बत चन्द लफ़्हज़ों में, जब उन्होंने कहा की मोहब्बत तो है मगर तुमसे नहीं किसी और से।
जब भी मिलते हो मुझसे तभी नाराज़ हो जाते हो इसका मतलब तो ये है की रिश्ते में अभी भी जान बाकी है।
जो आपकी ख़ुशी को ही आपसे छीन ले उसके पीछे रोने का कोई फायदा है ही नहीं।
आज अकेला हूँ तो क्या हुआ, कभी कोई तो था मेरा अपना भी, अभी कुछ वक़्त पहले की ही तो बात है।
मजबूरियाँ तुम्हारी समझते- समझते अब सारी बात समझ चुके हैं हम।
इंसान बदल नहीं जाते हैं, बस उनकी ज़िन्दगी में कोई तुमसे भी ख़ास आ जाता है।
अब नहीं करूँगा अपने दर्द को बयान, जब इस दर्द को सहना ही मुझे है तो तमाशा किस बात का करू।
मेरी आवारगी के पीछे उसका काफी बड़ा हाथ है, जब भी उसकी याद आती है अपने घर पर दिल ही नहीं लग पाता।
बदलता समय देखा है मैंने, खुद के ही हमदर्द को खुद का दर्द बनते देखा है मैंने।
किसी को चाह कर फिर छोड़ देना कोई बहुत बड़ी बात नहीं, लेकीन अगर किसी को छोड़ कर भी चाहो ना तब मालूम चलेगा की इश्क किसे कहते हैं।
मेरी याद सताने लग जाए तो बता देना, मैंने आज भी अपनें दिल के दरवाज़े खुले ही रखे हैं।
फिर नहीं मिलती पनाह कहीं भी जब अपनी मोहब्बत ही बेपनाह हो जाए।
तुम जाओ अपनी ख़ुशी को देखो, इस दिल का क्या है, इसे तो हम खुद ब खुद ही मना लेंगे।
इंसान अपने आप से कभी ख़ामोश नहीं होता जब तक किसी ने उसे बहुत सताया ना हो।
आज-कल ये दिल मेरा और ये दर्द तेरा दोनों ही साथ-साथ रहते हैं।
सब व्यस्त है किसी ना किसी काम में, और एक मैं हूं जो आज भी खाली है सिर्फ उसके इंतज़ार में।
जब से मैं उसके नखरे उठाने लगा था, तब से उसने मेरा फायदा उठाना शुरु कर दिया।
अजीब सबूत माँगा उसने मेरे प्यार का भी, कहती मुझे भूल कर दिखाओ तो मानूँ कि मुझसे मोहब्बत है।
एक बार बता कर तो देखा होता कि वो किसी और का भी है, ऊपर वाले की कसम उसकी परछाई से भी दूर ही रहते।
कही सुना था हमारे दर्द का एहसास हमारे अपनों को भी होता है मगर जब अपने ही दर्द दे तो ऐसा एहसास कौन करेगा।
कभी आंसू तो कभी खुशी देखी हमने अक्सर बेबसी और मजबूरी देखी उनकी नाराजगी को हम क्या ही समझे, हमने तो खुद की भी तकदीर में बेबसी ही देखी।
मुझको ही खोजोगी हर किसी में ऐसा भी एक मंजर आएगा, मैं तुम्हे याद भी आऊँगा और तुम्हारी आँखों में पानी भी आएगा।
जब तक वो साथ थे तो कुछ कह ना पाए, जैसे ही वो दूर क्या गए कलम ने तो कोहराम ही मचा दिया।
सिर्फ़ एक ही समझने वाला था मुझे, अब वक्त तो देखो वो भी समझदार हो चुका है।
खिलौना सा बन चुका हूँ उसके हाथों का, रूठती वो है और टूटता मैं हूँ।
शिकायतें तो मुझे भी काफी है आप से पर करने से डरता हूं, कहीं आपकों ही खो ना दूं।
जिनके दिलों पर चोटे लगती है ना दोस्त वो आंखों से नहीं बल्की फिर दिल से ही रोते हैं।
काश एक बार वो आए और मुझे देख कर बोले कि हम मर गए है क्या जो तुम इतने उदास बैठे हो।
ना जाने कितनी ही ख्वाईशें दबी हुई है इस दिल के अंदर, अब कैसे दफनाओगे एक कब्रिस्तान को एक ही कब्र के अंदर।
मन तो करता है की बिल्कुल खत्म कर दूँ ये दर्द से भरी ज़िन्दगी अपनी, फिर ख्याल आता है की वो नफरत किस से करेगी अगर हम रहे ही न इस जहान में।
बेहद खूबसूरत सा रिश्ता यूँ तबाह हो गया, हम तो दोस्ती निभाते रहे और उन्हें वहां इश्क हो गया।
वो विश्वास की बात करता है, मैंने तो उसके इंतज़ार से भी मोहब्बत की है।
काफी बरकत है तेरे इश्क में जब से हुआ है ना और दूसरा कोई दर्द होता ही नहीं।
कितना खुशनुमा होगा वो मेरे इँतज़ार का लम्हा भी, जब ठुकराने वाले मुझे फिर से पाने के लिये तरस रहे होंगे।
मोहब्बत ही है वो जो की दर्द में भी जीना सीखा देती है।
कर दिया ना तुमने फिर से हमे अकेला, कसम तो ऐसे खाई थी जैसे तुम अब सिर्फ मेरे ही हो।
अपनी ज़िन्दगी का किस्सा भी बड़ा ही अजीब सा है, जो चाहा वो मिला मगर उसका अपने होने का एहसास कभी भी नही हुआ।
वो मेरे जेहन में और मैं उसके ख्यालों में दोनों ही जागे रहते हैं रात-रात भर।
मेरा प्यार तो आधा ही रह गया, मगर उसका तो Time Pass पूरा हो गया।
तुझे क्या पता किस दौर से गुजर रही हूँ मैं, बोलने को तो ज़िंदा हूँ, मगर सच में मौत से गुज़र रही हूँ मैं।
उम्र चाहे जितनी भी हो, सुना है दिलों पर झुर्रियां कभी भी नहीं पड़ती।
मैं हर वक्त सिर्फ़ उसी की ही फ़िक्र करता रहा और वो बाकी दुनिया की।
जब भी थोड़ा समय मिला करे तो बातचीत कर लिया करो, इन धड़कनों का क्या ही भरोसा कब धड़कना बंद कर दे।
मैं तो अपना मन हल्का करने के लिए लिख लेता हूं, वरना जिस पर मेरे आँसुओं तक का असर ना हुआ उस पर मेरे अल्फाज़ क्या ही असर कर पाएंगे।
महफ़िल बेशक ही मोहब्ब्त करने वालों की ही हो, मगर उसके अंदर रौनक तो दिल टूटे आशिक़ ही ला पाते हैं।
दर्द को सहन करते-करते इंसान सिर्फ हंसना ही नहीं छोड़ता बल्की रोना भी छोड़ देता है।
कुछ ठोकरों के बाद समझ में आ ही गई, की दिल के मशवरों पर अब बिल्कुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता।
कायदे मोहब्बत मैंने भी तोड़ दिए आज, अकेला बैठा रहा मगर उन्हें याद तक नहीं किया।
सूर तो काफी किए ज़िन्दगी में मैंने, मगर सज़ा वही मिली जहाँ बेक़सूर था मैं।
लोग आते हैं मेरा हाल-चाल जानने, एक बार तुम आ जाओ तो ये नौबत ही ना आए।
मोहब्बत दिल से निभानी चाहिए ना कि बाकी दुनिया को दिखाने के लिए।
पास आने की तमन्ना तो काफी थी मगर फिर नज़दीक आकर के मालूम चला की मोहब्बत तो फासलों में ही है।
सारा कुछ ख़त्म कर दिया मैंने तेरी मोहब्बत में, बस मेरे ये आँसू ही हैं जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे।
जो अंदर से खत्म हो चुका हो वही असल में दूसरों को जीना सिखाता है।
माना वो किस्मत थी मेरी मगर ये किस्मत सही नही निकली मेरी।
जनाजा उठ चुका है आज मेरी कसमों का, एक कन्धा तो तेरे वादों का भी होना ही चाहिए।
दिल संभल चुका है मेरा, अब लौट कर कभी भी मत आना।
बड़ा अजीब सा जुल्म करती हैं ये यादें तेरी मुझ पर, सो जाऊँ तो उठा देती हैं और अगर जाग उठूं तो रुला भी डालती हैं।
निष्कर्ष (Conclusion):
आज के इस Article – Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi के अंदर मैंने आप सभी को 100+ Sad Status in Hindi बताए हैं, अगर आप भी अपनें दुखी और टूटे हुए दिल से जूंझ रहे हैं, तो ये सभी Heart Touching Sad Quotes in Hindi आपको बेहद पसंद आने के साथ ही साथ इन्हें आप अपनी जिन्दगी के साथ काफी ज़्यादा Relate भी कर सकेंगे।
इसे पढ़े: Meaningful Reality Best Life Quotes in Hindi
इसे पढ़े: Attitude Status For Girl in Hindi For Instagram
इसे पढ़े: Attitude Captions For Instagram in Hindi For Boy
इसे पढ़े: Motivational Quotes in Hindi by Great Personalities
इसे पढ़े: Sad Shayari in Hindi
इसे पढ़े: Sad Love Story In Hindi
इसे पढ़े: Anmol Vachan Swami Vivekananda Quotes in Hindi
इसे पढ़े: 50 Best Morning Positive Affirmations in Hindi
इसे पढ़े: Life Changing Habits in Hindi