Meaningful Reality Best Life Quotes in Hindi, Top 100+ Best Positive Life Quotes in Hindi | Short Life Quotes in Hindi – हमें हमारी जिन्दगी के अंदर हमेशा ही दो तरह के पलों का मिलना लिखा ही रहता है एक तो आनंद से भरे पल और दूसरे कुछ ख़राब पल जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं, हमारी Life की Journey तो आसान नहीं होती है, लेकिन जैसे-जैसे हमारे Mindset विकसित होते हैं, हम इसे बेहतर ढंग से समझते चले जाते हैं। चाहे आप स्कूल के बाद एक नया रोमांच शुरू कर रहे हों या आप अपने Personal Life में अलग-अलग और नए प्रगति के रास्ते तलाशना चाहते हों, हमारा भविष्य कैसा भी दिखता हो, लेकिन हमारे लिए इसे बदलने में कभी देर नहीं होती।
अगर आपको भी अपनी ज़िन्दगी को एक नए रास्ते पर लाने की चाह हो रही है और आप चाहते हैं की बहुत हुआ अब आप इसे अच्छे ढंग से जीना चाहते है तो आज के इस Article – Top 100+ Best Positive Life Quotes in Hindi के अंदर बताए गए Short Life Quotes in Hindi को आप सभी लोगों को ज़रूर से पढ़कर अपनी Life में ज़रूर से उतारना चाहिए, जिसके अंदर Self Love का अभ्यास करने से लेकर हास्य की भावना रखने से लेकर आशावादी होने तक की सलाह आप सभी को देखने को मिलेगी जो की कभी भी पुरानी नहीं होती है और बिल्कुल से आपको ये Best Life Quotes in Hindi जिंदगी के उस रास्ते पर ले जानें में खूब मदद करेंगी जहां अभी आप पहुंचने की चाह रख रहे हैं।
वैसे अगर देखा जाए तो जिन्दगी बहुत छोटी सी ही है, लेकीन इसी में ही अगर हमें अपनी Life में एक काबिल इंसान बनकर अपनी ज़िन्दगी में कुछ बड़ा हासिल करना हैं तो आज की ये Inspiring Quotes About Life in Hindi आपके बहुत काम में आने वाली हैं, क्योंकी कहते हैं की जैसी बाते या जैसे विचार हम अपनें मन में लाते हैं वैसे ही सब कुछ हमारे साथ भी होना शुरू हो जाता है। इसीलिए इन सभी Life Quotes को आप सब अंत तक पढ़ना ताकि इनमें छुपी हर एक Positivity या हर एक Life Lesson आपके अंदर भी घर कर ले,
तो आईए शुरु करते हैं अपनी लिस्ट के पहले Life Quote in Hindi से,
Top 100+ Best Positive Life Quotes in Hindi | Meaningful Reality Best Life Quotes in Hindi
खुद पर काबु रखना एक Mature इंसान की निशानी है, और अगर वक्त से पहले खुद पर काबु खो दोगे तो ये आपके Immaturity की पहचान है।
आपकों बोलना सीखना होगा वरना ज़िन्दगी भर सुनना ही पड़ेगा।
कभी-कभी हम धागे ही इतने कमज़ोर चुन लेते हैं कि अपनी तो पूरी उम्र ही बीत जाती है उनकी गाँठ बांधते रहने में।
ऊंची उड़ान भरने में कोई बुराई नहीं है, आप भी उड़ सकते हैं लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।
खुद पर यकीन करना शुरु कर दो क्योंकी सहारे बेशक कितने भी भरोसेमंद क्यों न हो, एक दिन तुम्हारा साथ छोड़ ही जाएंगे।
जो इंसान हर वक्त दुख का ही रोना रोता है ना, उसके दरवाज़े पर खड़ा सुख हमेशा बाहर से ही वापिस लौट जाता है।
Tension उतनी ही लो जितने में काम हो जाएं, उतनी भी नहीं कि जिंदगी के पल ही तमाम हो जाएं।
संसार में इंसान ही एक अकेला ऐसा प्राणी है जिसका जहर उसके शब्दों में होता है।
ध्यान रखो जो तुम्हें भूल चुका है वो भी एक दिन तुम्हे याद करेगा, बस उसके मतलब के दिन तो आने दो।
इंसान एक दुकान है और उसकी जुबान उसका ताला जब भी उसका ताला खुलता है तभी मालूम पड़ता है कि, दुकान सोने की है या कोयले की।
इरादे हमेशा साफ रखता हूं, इसीलिए तो कई लोग मेरे खिलाफ होते है।
जिन्दगी में सिर्फ सूकून ढूंढिए जनाब ज़रूरते तो कभी पूरी नहीं होती।
महान दिमाग अच्छे विचारों के बारे में सोचता है, औसत दिमाग ख़राब घटनाओं के बारे में सोचता है और छोटा दिमाग गलत लोगों के बारे में सोचता है।
इंसान के दिमाग में हमेशा दो तरह के घोड़े ही दौड़तें हैं, एक Positive और दूसरा Negative बस इनमें से जीत उसी की होगी जिसको खुराक ज़्यादा मिलेगी।
कितने अजीब हैं ये जमाने के लोग, खिलौनों को छोड़ कर जजबातों से खेलना पसंद करते है।
गलतियां हमेशा उसी से होती है जो मेहनत से काम करता है,
निकम्मो की जिंदगी तो वैसे भी दुसरों की बुराई निकालने में ही खत्म हो जाती है।
सच बोलने के लिए कभी कोई तैयारी नही करनी पड़ती, क्योंकी सच हमेशा दिल से निकलता है।
कभी भी इज़्ज़त इंसान की नहीं होती, बल्की ज़रुरत की होती हैं, ज़रुरत ख़त्म तो इज़्ज़त भी ख़त्म।
सोचा नहीं कि ऐसा भी समय आएगा, जब फूर्सत तो सबको होगी पर मिलने कोई नहीं आ पाएगा।
जो तुमसे परेशान हो जाए उसे छोड़ दो, क्योंकि बोझ बने रहने से अच्छा है याद बन जाओ।
वो बुलंदी किस काम की भाई जो इंसान चढ़े तो उसकी इंसानियत ही उतर जाये।
समझदार इंसान जब तुमसे संबंध रखना बंद कर दें तो समझ जाना की उसके आत्मसम्मान को कही ना कही ठेस ज़रूर पहुंची है।
झूठ की खरीददारी ज्यादा दिन तक नही चलती, सच भले एक ही सही, मगर वो आख़िर तक साथ देता है।
घमंड मत पालना जनाब, वक़्त के समंदर ने कई सिकंदर डूबा दिए हैं।
आप अपने शब्दों को चाहे जितनी भी समझदारी से क्यों ना बोलिए, लेकिन सुनने वाला हमेशा अपने मन के विचारों और योग्यता के हिसाब से ही उसका मतलब निकालता है।
वक्त और किस्मत पर कभी अहंकार मत करना, यहां सुबह उनकी भी हो जाती है जिन्हें कोई याद तक नहीं करता।
वक्त जब फैसला करता है न, तब गवाहों की भी जरूरत नहीं पड़ती।
सुंदर चेहरा भी बूढ़ा हो जाता है, ताकतवर शरीर भी एक दिन ढल जाता है, पद और ओहदा भी एक दिन खत्म हो ही जाते है,
लेकिन एक सच्चा इंसान हमेशा सच्चा ही रहता है।
कभी किसी इंसान के आज को देखकर उसके कल का मजाक मत उड़ाना, क्योकि इस वक्त में इतनी शक्ति है कि वो कोयले को भी धीरे-धीरे हीरे में बदल सकता है।
ऐसे ना छोड़ तू अपनी ज़िंदगी की किताब को खुला, ये बेवक्त की हवा क्या पता कौन सा पन्ना पलट दे।
बेहद चालाक होती है ये ज़िदगी जनाब, हर रोज एक नया कल देकर उम्र छिनती जाती है।
इंसान का एक ही काम तमाम करने वाला शब्द होता है – कल से पक्का करूंगा।
खुल कर ज़िंदगी जीने की कुंजी है खुद पर Control रखना।
सिर्फ वही लोग ही आपकी परवाह करते हैं, जो आपको उस वक्त भी सुन सकते हैं, जब आप खामोश होते हैं।
बस इतनी सी बात उस समंदर को खल गई, की एक मामूली सी कागज़ की नाव मुझ पर कैसे चल गई।
मन में वहम हो तो निकाल दीजिए क्योंकी यहां ना यारों की कमी है, और ना ही जिगर की।
शीशा और रिश्ता दोनों बेहद नाजुक से होते हैं, पर दोनों में फ़र्क ये है कि, शीशा तो गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमी से।
झूठ इसलिए भी बिक जाता है, क्योंकि सच खरीदने की हैसियत हर किसी की नही होती।
ये पानी भी क्या अजीब चीज है जनाब, नजर भी उन्हीं की आँखों में आता है, जिनके खेत सूखे पड़े है।
जब भीड़ से कुछ हट के करना हो तो भीड़ से हट के भी चलिए, क्योंकी ये भीड़ साहस तो ज़रूर दे देती है, मगर पहचान छिन लेती है।
गलतफहमियों के सिलसिले आजकल इतने दिलचस्प हो चुके हैं कि, हर एक ईंट का यही एक ख्याल है कि पूरी दिवार मुझ पर ही टिकी है।
जब यकीन जुड़ता है तो पराये भी अपने से हो जाते है और जब यही यकीन टूटता है तो अपने भी पराये हो जाते हैं।
जिंदगी ने एक बात तो ज़रूर से सिखा दी है की माँ-बाप के सिवा अपना कोई नहीं होता।
कोई भी इंसान हमारा दोस्त या दुश्मन बनकर संसार में नहीं आता, हमारे शब्द और व्यवहार ही लोगों को इन दोनों में बदल देते हैं।
समय से पहले कई हादसों से लड़ा हूं, हां अपनी उम्र से मैं कई साल बड़ा हूं।
मेरे व्यवहार और मेरे व्यक्तित्व को कभी भी मत मिलाना क्योंकी मेरा व्यक्तित्व मैं हूं और मेरा व्यवहार आप पर निर्भर करता है।
बीता हुआ समय अगर आपको दिक्कत दे रहा है, तो यही सही वक्त है उसे श्रद्धांजलि देने का।
ना तो कहीं देर है, और ना ही अंधेर है, बस तेरे कर्मों का, यही सब फेर है।
जब चुप रहकर सब कुछ बर्दाश्त कर लो, तब तो दुनिया के लिए तुम अच्छे हो; लेकीन अगर एकाद बार सच्चाई बयां कर भी दी, तो तुमसे बुरा कोई नहीं।
बात आदर और सत्कार कि होती है, वरना जो इंसान सुन सकता है वो सुना भी तो सकता है ना।
हम कभी भी किसी को भी आसानी से बेवकूफ बना सकते है लेकिन माँ-बाप को कभी भी नहीं।
ज़िंदगी में सबसे ज्यादा दुख हमेशा बिता हुआ सुख ही देता है।
कचरे में पड़ी रोटियां रोज ये बयां कर देती है कि अपना पेट भरते ही लोग खुद की हैसियत भूल जाते है।
रोए बिना तो प्याज भी नहीं कटती जनाब, ये तो फिर भी जिंदगी है ऐसे कैसे कट जाएगी।
रूठे हुए को मनाना जिंदगी है, दूसरों को हंसाना भी जिंदगी है।
कोई जीतकर खुश हुआ तो क्या हुआ, सब कुछ हारने के बाद मुस्कुराना भी तो जिंदगी है।
हर चीज में अंतर करना अच्छी बात नहीं, कुछ चीजें अलग होकर भी ज्यादा सुंदर लगती हैं।
न जाने कितने ही संबंध खत्म कर दिए इस भ्रम ने कि मैं सही हूं, और सिर्फ मैं ही सही हूं।
अपने होने पर इतना न इतराया कर ए ज़िन्दगी, वो तो मौत है जो तुझे खुद ही मोहलत देती जा रही है।
पूरी उम्र गुज़र गई यूं ही अपनें रिश्तों की तुरपाई में मन के रिश्ते पक्के निकले, बाकि सब तो उधड़ गए कच्ची सिलाई में।
कभी भी किसी शादी में खाने की बुराई मत करना, क्योंकी कोई बाप सालों कमाता है इस एक दिन की दावत के लिए।
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर अक्सर पूरी बाजी घुमा ही डालती हैं।
वक्त अच्छा हो तो तुम्हारी गलती भी मजाक लगती है, वक्त खराब होने दो, तुम्हारा मजाक भी गलती बन जाएगा।
गुस्सा हमेशा बेवकूफी से शुरू होकर पश्चाताप पर ही खत्म होता है।
समय जब भी शिकार करता है न तो हर दिशा से वार करने लगता है।
ये दुनियां बेहद अच्छी है लेकीन बस तब तक ही जब तक हमारा वक़्त अच्छा है।
जिंदगी में हम हर पल में अपनी जीत चाहते है, बस एक फूलवाले की दुकान ऐसी है, जहाँ हम बोलते है की हार चाहिए क्योकि हम जानते हैं की भगवान से जीत कोई नहीं सकता।
काफी दूर तक जाना पड़ता है बस इतना जानने के लिए कि अपने पास कौन है।
जब लोग परेशान हो जाते हैं तब जाके काफी हद तक वो इंसान होते हैं।
अजीब तरह के लोग है इस जहान में, अगरबत्ती तो भगवान के लिए खरीदेंगे और खुशबू अपने हिसाब से तय करते हैं।
घमंड किस बात का है साहब, आज मिट्टी के उपर हो, तो कल को मिट्टी के नीचे भी आ ही जाओगे।
पैर से कांटा निकल जाए तो चलने में मज़ा आता है, और मन से अगर गुरूर निकल जाए तो जिन्दगी को जीने में मज़ा आ जाता है।
किसी गरीब का मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिये, क्योंकि उनकी तरह तुम्हे गरीब होने में समय नही लगेगा।
धीरे-धीरे बढ़ रही है चेहरे की लकीरें भी, लगता है नादानी और तजुर्बे का बंटवारा होने लगा है।
कुछ लोगों को ऊँचाई तक पहुंचने की इतनी जल्दी होती है की वे छोटे लोगों के हाथ पकड़ने की जगह पर बड़े लोगों के पाँव पकड़ना ज़्यादा पसंद करते है।
किसी भी इंसान का चरित्र उसके अंदर के विचारों और उसकी संगति से ही बनता है।
किसी भी इंसान की सहनशीलता, एक खीचे हुए रबड़ की जैसी होती हैं, एक हद से ज्यादा खीच दिया तो उसका टूटना तय है।
इतिहास गवाह हैं कि खबर हो या चाहे कब्र हो खोदते तो हमेशा अपने ही हैं।
ख़राब बात ये हैं कि वक्त काफी कम हैं और अच्छी बात ये है कि वक्त अभी भी है।
अगर आप ये चाहते हैं कि जिन्दगी में असफ़लता, मजबूरी या कठिनाई कभी ना मिले, तो ये तो बिल्कुल असंभव है।
वक्त न लगाओं ये तय करने में आपको क्या करना है, वरना वक्त खुद ही तय कर देगा की तुम्हे क्या करना है।
भरी पड़ी जेब आपको कई ख़राब रास्तों पर ले जा सकती है, लेकिन खाली पड़ी जेब आपको जिंदगी के कई मतलब समझाएगी।
बेशक आजाद रहो विचारों से मगर हमेशा बंधे रहो अपने संस्कारों से।
भले ही देरी से कुछ बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि यहां लोग समय के साथ खैरियत नहीं आपसे हैसियत पूछेंगे।
किसी के पैरों में गिरकर कुछ पाने के बदले
अपने पैरों पर खुद से चलकर कुछ बनकर दिखाओ।
ना मांग इस जमाने से कुछ भी, ये देकर फिर सुनाएंगे तुझे, किया एहसान जो एक बार वो लाखों बार जताएंगे तुझे।
यकीन तो खैर सांसों का भी नहीं है, मगर फिर भी लोग इंसान पर कर लेते हैं।
किसी भी पेड़ को कटने का किस्सा ना होता, अगर उस कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का वो हिस्सा ना होता, उफ़ ये अपने।
जिन्दगी में भीख भी और सीख भी दोनों ठोकरें खा कर ही मिल पाती है।
बेहद मुश्किल है उस इन्सान को गिरा पाना, जिसे चलना ठोकरों ने सिखा दिया हो।
विश्वास स्टीकर की तरह होता है, उतरने के बाद फिर दुबारा पहले जैसा नहीं लग पाता, इसलिये किसी का भी भरोसा कभी भी मत खोना।
दूसरे लोगों को जान पाना ज्ञान है, और खुद को जानना आत्मज्ञान है।
कुछ इंसान बाकी दुनिया के डर से खुद के फैसले बदल देते है,
तो वहीं कुछ लोग अपने एक फैसले से पूरी दुनिया को ही बदल कर रख देते हैं।
कभी भी बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आ पाती, जितनी की धोखे खाने से आ जाती है।
बेहद मीठे लोगों से मिलकर जाना मैने की कड़वे लोग अकसर कितने सच्चे होते है।
अपने सपनो को पाने के लिए समझदार नहीं बल्की पागल बनना पड़ता है।
ज़िन्दगी बेहद छोटी सी है इसलिये उस इंसान के साथ ज्यादा समय बिताओ जो आपको हर समय सिर्फ़ ख़ुशी और प्यार ही देना चाहता हो।
सब्र रखो आसान बनने से पहले सभी चीजें मुश्किल ही होती हैं।
जो अपनें आप को खुश रखते है उनसे दुनिया भी खुश रहती है।
समय पर अपनी गलती को ना मानना एक और गलती को जन्म दे देता है।
अगर जीवन में सुकून चाहते हो तो दुनियां की बातों को दिल से लगाना छोड़ना पड़ेगा।
जिंदगी की असलियत बस इतनी सी है, की लोग यहां पल भर में याद बन जाते हैं।
जिन्दगी के रास्तों में मुस्कराते रहो हमेशा, क्योंकी दुखी दिलों को हमदर्द तो मिल जाते हैं, मगर हमसफ़र नहीं।
जीवन में ये मायने नहीं रखता कि आपने इसे कितना जिया है, बल्कि मायने ये रखता है कि आप अपने जीवन में कितना खुश रहे।
जीवन में इतनी तेजी से आगे भागो कि लोगों की बुराई करने के धागे आपके पैरों में आते ही टूट जाएं।
निष्कर्ष (Conclusion):
आज के इस Article – Top 100+ Best Positive Life Quotes in Hindi, Meaningful Reality Best Life Quotes in Hindi के अंदर मैने आप सभी को काफी सारे Short Life Quotes in Hindi की लिस्ट दी। ये जितने भी Life Quotes in Hindi हमे आज जानने को मिले हैं ये सभी आप सब की जिंदगी को एक नए स्तर पर ले जाने में खूब मदद करेंगी, आप इन सभी Positive Life Quotes को पढ़कर उन्हें अपनी ज़िन्दगी में भी ज़रूर से उतारना ताकी जिस तरह से इनका इस्तेमाल बाकी सफल लोगो ने अपनें जीवन में किया है उसी तरह से आप भी अपनें जीवन को एक बेहद बेहतरीन कल की तरफ मोड़ सको।
इसे पढ़े: Attitude Status For Girl in Hindi For Instagram
इसे पढ़े: Attitude Captions For Instagram in Hindi For Boy
इसे पढ़े: Motivational Quotes in Hindi by Great Personalities
इसे पढ़े: Anmol Vachan Swami Vivekananda Quotes in Hindi
इसे पढ़े: Zindagi Quotes in Hindi With Images
इसे पढ़े: Hollywood Movie Hindi Dubbed Download Website List
इसे पढ़े: Best Site to Watch Hindi Dubbed Hollywood Movies Online
इसे पढ़े: Best Morning Positive Affirmations in Hindi