50 Best Morning Positive Affirmations In Hindi | Morning Affirmations in Hindi जिंदगी बदल देने वाले अनमोल विचार – क्या आप भी एक ऐसी जिंदगी जी रहे हैं जो बिल्कुल बेरंग हो चुकी हैं? क्या आप भी अपनी जिंदगी में रोजाना ही निराशा को झेल रहे हैं या आपके इस जीवन में अब आपको कुछ भी नया होता नज़र नहीं आता है? और आपको लगता है की आप अब यूं ही अपनी जिंदगी को बस कांटे जा रहें हैं मगर कुछ भी ठीक से नहीं हो पा रहा है, अगर ऐसा है तो मैं आपको बताता हूं की ऐसा आपके साथ क्यों होता आ रहा है, दरअसल आपने ये बात तो सुनी ही होगी की हमारा सभी का जीवन हमारे अपने मन के विचारों (Thoughts) के हिसाब से चलता है जैसे विचार हम सभी अपने मन में लाते हैं ठीक वैसा ही सब कुछ हमारी जिंदगी में भी होने लग जाता है,
अगर आप ये चाहते हैं की आपकी जिंदगी में सुधार आए, रुके हुए काम बनना शुरू हो, तो इसके लिए सब से पहले हमे अपने मन को अच्छे और सकारात्मक विचारों (Positive Thoughts) से भरना होगा जिससे होगा ये की हमारा मन Negative Thoughts से दूर होगा और आपको अच्छे से अच्छे ख्याल दे पाएगा जिनकी वजह से आप देखेंगे की आपके मन के साथ-साथ आपकी Daily Life भी सुधरना चालू हो जाएगी तो उसी के लिए आज के इस Article 50 Best Morning Positive Affirmations In Hindi के अंदर मैंने आप सभी के लिए जिंदगी बदल देने वाले अनमोल विचार लाएं हैं जिन्हें आप पढ़कर और रोज़ सुबह उठकर अपनी जिन्दगी में और अपने मन की शुद्धी और Positivity के लिए ज़रूर से इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो आईए जानते हैं ऐसे ही Best Positive Affirmations के बारे में जिनकी वजह से आज दुनियां के सभी बड़े-बड़े और सफल लोगों ने अपनी जिंदगी को बदल डाला है।

50 Best Morning Positive Affirmations In Hindi | जिंदगी बदल देने वाले अनमोल विचार
- आज मै बहोत खुश हूँ, मैं चाहे जैसा भी हूं वैसा ख़ुद के लिए काफी हूं, कोई मेरे लिए क्या सोच रखता है इससे मुझे कोई फ़र्क नही पड़ता है।
- मुझे अपनी Life में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन वे सभी ही अस्थायी (Temporary) हैं, और मुझमें उन्हें दूर करने की पूरी ताकत है।
- क्या मैं काफी अच्छा हूँ? हाँ मैं हूं
- मैं उस काम के लायक हूं जो मुझे पूरा करता है, और मैं अपने सपनों की नौकरी पाने के लायक हूं।
- जो मेरे भविष्य को प्रभावित कर सकते हैं उन सभी निर्णयों पर मेरा खुद का पूरा नियंत्रण है।
- मैं हर उस काम को करके दिखाने की क्षमता रखता हूं, जो दूसरे लोगों को लगता है की वे नहीं कर सकते हैं।
- मैं सफलता और समृद्धि के पूरी तरह से योग्य हूं।
- इस दुनियां में रहने वाले सभी लोग और मैं खूब बेहतर हैं, जिसके कारण ये दुनियां दिन ब दिन खूबसूरत होती जा रही है
- अपने जीवन में मेरा मिशन केवल जीवित रहना ही नहीं है, बल्कि इस ज़िन्दगी में रहकर अच्छी तरह से फलना-फूलना है।
- जीवित रहना मेरे लिए खुशी का अनुभव है, और मैं हर एक दिन के भी साधारण से साधारण आनंद का अनुभव करने के लिए आभारी हूं।
- अगर मैंने किसी काम को करने के लिए उसे अपनें मन में ठान लिया है तो वो काम मैं जरूर पूरा करता हूँ।
- अगर मुझसे बड़े-बड़े काम नहीं हो सकते तो मैं छोटे कामों को बड़े तरीके से करने की पूरी क्षमता रखता हूं।
- मैं उन लोगों से घिरे रहने के लायक हूं जो मुझसे प्यार करते हैं और मेरा सम्मान करते हैं।
- मैं जो भी अपनी ज़िन्दगी में बनना चाहता हूं, वह बनने में मुझे कभी भी देर नहीं होगी।
- सफलता कभी भी खत्म नहीं होती है, असफलता घातक नहीं है: यह उसके लिए हमेशा खुद को जारी रखने का साहस है जो मायने रखता है।
- खुद से ही ऐसा प्रतीत करो के तुम जो भी करो वो सबसे भिन्न या सबसे अलग है। और ऐसा सच में होता है
- एक चैंपियन को उसकी जीत से नहीं बल्कि इस बात से पहचाना जाता है कि वह गिरने पर कैसे फिर से उठ खड़ा हो सकता है।
- मैं जहां भी जाता हूं हर जगह सिर्फ़ और सिर्फ़ सकारात्मकता (Positivity) ही बिखेरता हूं।
- मैं भी खुद को उतना ही काबिल समझता हूं जितना कि हर कोई अपने आप को मानता है।
- मैं सही समय पर सही जगह पर हूं, और बिल्कुल सही काम कर रहा हूं।
- मैं अपने जीवन का शिल्पी (Architecture) हूं, मैं इसकी नींव बनाता हूं और इसे सही ढंग से Organized करके रखता हूं।
- आज मैं ढ़ेर सारी ऊर्जा से भरपूर और खूब आनंद से भरा हुआ हूं।
- मेरा शरीर स्वस्थ है, मेरा दिमाग तेज होता जा रहा है; मेरी आत्मा भी काफी शांत है।
- मैं नकारात्मक विचारों (Negative Thoughts) और छोटी सोच से काफी आगे हूं।
- मुझे अनंत प्रतिभाएं दी गई हैं जिनका मैं आज से इस्तेमाल करना शुरू कर रहा हूं।
- मेरे पास बेहद सफल होने के लिए जो जो ज़रूरी गुण होने चाहिए वो सब हैं।
- मैं उन लोगों को माफ़ करता हूं जिन्होंने मेरे Past में मुझे नुकसान पहुंचाया है और मैं उनसे शांति के साथ अब अलग हो गया हूं।
- करुणा की नदी मेरे गुस्से को धो देती है और उसे अपनें आप ही प्रेम से बदल देती है।
- मुझे अपने हर कदम पर अपनी आत्मा द्वारा Guide किया जाता है जो मुझे उस ओर ले जाता है जो मुझे जानना और करना चाहिए।
- (अगर आप विवाहित हैं) मेरी शादीशुदा ज़िन्दगी दिन ब दिन मजबूत, गहरी और काफी स्थिर होती जा रही है।
- (उन लोगों के लिए जो बेरोजगार हैं) मैं नौकरी पाने और अपने समय, प्रयास और विचारों के लिए अच्छी तरह से भुगतान (Paid) पाने का हकदार हूं। हर दिन, मैं अपने लिए एक सही नौकरी खोजने के काफी करीब हूँ।
- (Business Owners के लिए) मेरा Business बढ़ रहा है, विस्तार कर रहा है और फल-फूल रहा है।
- खुशी एक Selection है। मैं अपनी खुशी को अपनी उपलब्धियों और मुझे मिले गए आशीर्वादों पर आधारित करता हूं।
- मेरे माध्यम से Creative Energy बढ़ती है और मुझे नए और शानदार विचारों की ओर ले जाती है।
- मुझे एक अविश्वसनीय परिवार (Incredible Family) और अद्भुत दोस्तों का आशीर्वाद मिला हुआ है।
- आज, मैं अपनी पुरानी आदतों को त्याग कर नई, अधिक सकारात्मक (Positive) आदतों को अपनाता हूँ।
- मैं अपनी खुद की Value को स्वीकार करता हूं; जिससे की मेरा आत्मविश्वास (Confidence) बढ़ रहा है।
- अभी जो कुछ भी मेरे साथ हो रहा है वह मेरे भले के लिए हो रहा है।
- बेशक मेरा ये समय कठिन हैं, लेकिन यह मेरे जीवन का एक सबसे छोटा Level है।
- मैं अभी जो कल्पना कर रहा हूं उसका एक Ideal Projection मेरा भविष्य है।
- मैं अपनी बीमारी पर विजय पा रहा हूँ, मैं इसे हर दिन लगातार उभर रहा हूं।
- मेरे प्रयासों को Universe द्वारा Support किया जा रहा है; मेरे सपने मेरी आंखों के सामने हकीकत में प्रकट होते हैं।
- (उनके लिए जो अविवाहित हैं) मेरे लिए सही साथी मेरी ज़िंदगी में मेरी अपेक्षा से भी जल्दी आ रहा है।
- मेरी बाधाएं मेरे रास्ते से हट रही हैं; मेरा रास्ता महानता की ओर तराशा गया है।
- मैं आज अपने दिल में ताकत और दिमाग में स्पष्टता के साथ दिन के सभी काम करूंगा।
- कल का मेरा जो डर था वह बस अब पिघलता जा रहा है।
- जो कुछ हुआ है, हो रहा है, और जो भी आगे होगा, उससे मैं शांत हूं।
- मेरा जीवन अभी शुरू हो रहा है।
- मेरा स्वभाव दिव्य है; जिसकी वज़ह से हर कोई मेरे साथ रहना पसंद करता है।
- मेरे अंदर से सिर्फ़ सुंदरता, आकर्षण और Positive Vibes ही बिखरती है।
How Do Positive Affirmations Work In Hindi | Positive Affirmations कैसे काम करती हैं?
हम सभी ने अब तक Best Morning Positive Affirmations In Hindi तो पढ़ ली की हमे कैसे-कैसे कौन कौन सी Affirmations बोलनी है जिससे की हमारी ज़िन्दगी में हमे बदलाव नज़र आए, क्योंकि हम में से लगभग सभी ही अपनी जिंदगी में Growth चाहते हैं, इसीलिए अब आपके दिमाग में एक प्रश्न तो जरूर से उठ ही रहा होगा की केवल इन शब्दों (Positive Affirmations In Hindi) को अपने मन में दोहराने से हमारी जिंदगी में कैसे Change आ सकता है या कहें तो Positive Affirmations कैसे काम करती हैं? के बारे में जानने के लिए अब हम सभी का दिल उत्सुक हो रहा होगा
तो मैं आपको बता दूं की जब हम किसी Positive Word या Line को अपनी ज़िन्दगी में Daily Basis पर दोहराते हैं हर समय अपनें मन में सिर्फ़ अच्छी-अच्छी बातों के बारे में ही सोचते हैं और उसे अपने अंदर बसाते रहेंगे तो इससे हमारा दिमाग यानी हमारा Sub Conscious Mind एक न एक दिन इसे सच मान लेता है और फिर उसी के हिसाब से हमारी ज़िन्दगी में बदलाव आने लगते हैं।
उदाहरण के लिए मान लो की आपने 15 से 20 दिनों तक ख़ुद से कहना शुरू कर दिया की आप एक बहुत Confident इंसान हो और आप किसी से भी बिना घबराए आसानी के साथ बातचीत कर सकते हो तो इससे होगा ये की आपका धीरे धीरे ऐसे सकारात्मक विचार (Positive Affirmations) बोलने से अंदर का डर निकलना शुरू हो जाएगा और फिर आप देखेंगे की आप जो खुद को बोलते आ रहे थे वो अब आपके साथ हकीकत में होना शुरु हो गया है। मगर कुछ बातों का आपको ध्यान रखना होगा की जैसे ये Positive Affirmations In Hindi को बोलते वक्त अपने अंदर ज़रा सी भी शंका पैदा होने नही देनी है
पूरे विश्वास के साथ आपको अपने अंदर इन्हें दोहराना है और दूसरा ये की इन Affirmations पर ही पूरी तरह से खुद को Depend नही कर देना है जैसे की अगर कोई किसी बीमारी से जूझ रहा है तो उसको अपनी दवाइयां लेते रहनी हैं, सिर्फ़ मै स्वस्थ हूं , इतना कहने से कोई फ़ायदा नहीं होगा। आपको खुद पर पूरा विश्वास बना कर रखना होगा की आप इस बीमारी से अब हर हाल में ठीक होकर रहेंगे।
निष्कर्ष (Conclusion):
आज के इस Article – 50 Best Morning Positive Affirmations In Hindi | Morning Affirmations in Hindi के अंदर मैंने आप सभी को जिंदगी बदल देने वाले अनमोल विचार बताएं हैं जिन्हें आप अपनी Life में अपनाकर अपनी ज़िन्दगी को पहले से और भी ज्यादा बेहतर और खुशनुमाह बना सकते हैं, आज के Time में हर कोई अपने जीवन में सफ़लता और आगे बढ़ने की चाह रखता है लेकिन किन्ही कारणों से वे एक ही जगह पर स्थिर हो जाते हैं, इसीलिए इस Article में बताए Best Positive Affirmations को आपको रोज़ सुबह उठकर अगले 21 दिनों तक पूरे विश्वास के साथ दोहराना है और साथ में इन्हें महसूस भी करना है, फिर आप देखना की ये आपकी जिंदगी में कैसा बदलाव या कैसी Growth लाते हैं।
Read More: flirty comments
इसे पढ़े: लंबी जिंदगी जीने के लिए क्या करें?
इसे पढ़े: ज्यादा सोचना कैसे बंद करे?
इसे पढ़े: बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स
इसे पढ़े: सुबह जल्दी कैसे उठें?
इसे पढ़े: जिंदगी को बदल देने वाली आदतें