Share Market Tips For Beginners Hindi
share market investment tips for beginners, share market tips for beginners hindi, beginner ke liye share market tips in hindi हैलो दोस्तों, आज हम आपको Stock market mein invest karne ki prarambhik jankari इस आर्टिकल मे देने वाले है। आपने कभी न कभी इस stock market का नाम तो सुना ही होगा। जिसको पैसे से पैसा कमाने का काम भी कहा जाता है। कुछ लोगों ने इसे शौक के लिए शुरू किया और आज stock market मे पैसा लगाना उनका स्थाई काम बन चुका है।
हर कोई अपने पैसों को बढ़ते हुए देखना चाहता है। लेकिन पैसों को बढ़ाने के लिए आपको थोड़ा रिस्क तो लेना ही पड़ेगा। अगर आप रिस्क ले सकते है तो आप stock market या share market मे इन्वेस्ट करके ज्यादा पैसा कमा सकते है। और अपनी पसंदीदा कंपनी मे पार्टनर भी बन सकते है।
Stock market मे पैसा इन्वेस्ट करके लोग करोड़पति बन गए है। स्टॉक मार्केट मे पैसा कहाँ इन्वेस्ट करना है कितना इन्वेस्ट करना है कैसे इन्वेस्ट करना इस सभी चीजों की जानकारी अच्छे से है तो कोई भी स्टॉक मार्केट मे पैसा लगा सकता है। आपको शुरुआत मे बेसिक knowledge लेकर के इसको कभी भी शुरू कर सकते है।
जो लोग stock market के बारे मे कुछ भी नहीं जानते है उन सभी लोगों के लिए आज का यह आर्टिकल बहुत ही काम आने वाला है यहाँ पर Stock market mein invest karne ki prarambhik jankari दी गई है। Stock market me paisa kab invest kare इसकी जानकारी भी दी है stock market की जानकारी के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल पूरा जरूर पढे।

Stock market mein invest karne ki prarambhik jankari
Stock market mein invest karne ki prarambhik jankari न होने की वजह से अक्सर ऐसा होता है की stock market को लेकर जो लोगों के मन मे डाउट होते उसकी वजह से वह market मे पैसा लगाने से खुद को रोकते रहते है लेकिन आज की हमारी इस stock market ki basic jankari के बाद आप मार्किट मे पैसा इन्वेस्ट करने मे नहीं सोचेंगे आइए शुरू करते है।
इसे पढ़ें: cryptocurrency me invest kaise kare
दोस्तों, stock investment के जरिए आप लीगली टैक्स फ्री लाभ ले सकते है और इस stock market मे इनवेस्टमेंट के सफर को मजे लेते हुए अपने पैसों को तेजी से बढ़ा सकते है। आपने सुना होगा की किसी ने stock market मे पैसा लगाया और उसका पैसा दो गुना या तीन गुना हो गया।
लोगों को लगता है की stock market एक पैसा छापने की मशीन है लेकिन दोस्तों जब तक आप stock मार्किट की सही जानकारी नहीं होगी तब तक stock market मे पैसा लगाने आपको नुसकास भी दे सकता है। लेकिन सबसे पहले हम अपको बताना चाहते है की stock market होता क्या है?
What is Stock Market?
Stock market एक ऐसा exchange market है जहाँ पर किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदा और बेचा जाता है जिसको ट्रैडिंग कहते है। इस market मे दो तरह की कंपनी होती है एक होती है private limited कंपनी जिसमे पूरा पैसा किसी प्राइवेट owner का लगा हुआ होता है।
एक public limited कंपनी होती है जिसमे पब्लिक के पैसे भी लगे हुए होते है। हम सभी लोग उस कंपनी मे पैसे उनके शेयर को खरीद कर लगाते है इस जगह पर इन शेयर को खरीदा और बेचा जाता है उसी को stock market कहते है।
stock market ki basic jankari
- Stock market की सबसे अच्छी यह बात होती है की आपको इसमे शुरुआत करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होती है जैसे अगर आप प्रॉपर्टी मे पैसा इन्वेस्ट करते है तो आपको लाखों रुपए की जरूरत पड़ती है लेकिन stock market मे आप 5000 से भी शुरुआत कर सकते है।
- Stock market मे पैसा invest करने के लिए सबसे पहले आपको एक Demat और Trading account खुलवाना होता है। Demat अकाउंट मे आपके खरीदे हुए शेयर को रखा जाता है और ट्रैडिंग अकाउंट के द्वारा आप अपने शेयर को खरीद या बेचेंगे। क्योंकि शेयर को डायरेक्टली स्टॉक एक्सचेंज नहीं खरीदा जा सकता है।
- जब आप स्टॉक मार्किट नए मे होते है तो आपको अकाउंट खुलवाने के लिए किसी भी full-service broker की जरूरत नहीं है क्योंकि इनका अकाउंट खुलवाने का चार्ज ही 1000 रुपए होता है और शेयर को खरीदने और बेचने का भी कमिशन लेते है जो की एक नए इन्वेस्टर के लिए काफी महंगा हो सकता है।
- इसके लिए आजकल discount broker जैसे की Zerodha उपलब्द है। जिसमे आपका अकाउंट मात्र 300 से 400 रुपए मे खुल जाएगा और जब आप इसमे शेयर खरीदेंगे और उसको अपने Demat अकाउंट मे रखेंगे इसके लिए आप कुछ खर्चना नहीं पड़ेगा। Zerodha कोई भी कमिशन चार्ज नहीं करता है।
- जब आप अपना पहले ट्रैड खरीदते है तो हो सकता है आपको अच्छा फायदा हो जाए तो इसका मतलब ये बिल्कुल न समझे की अपको stock market मे काम करना आगया है हो सकता है ये ट्रैड आपके लक की वजह से आपको लाभ मिला हो। या फिर पहला ट्रैड करते वक्त अपको नुकसान भी हो सकता है इससे हार न माने और जानकारी करे और फिर से stock market मे पैसा लगाए।
- शुरुआत मे हमेशा ही अपको कम अमाउन्ट के साथ पहला ट्रैड करना चाहिए। ज्यादा पैसों के साथ रिस्क न ले।
Stock market me paisa kab invest kare?
Stock market मे invest हर कोई करना चाहता है बहुत सारा पैसा सब कमाना चाहते है लेकिन ज्यादातर लोग इस मार्किट मे काम करने से डरते है। लेकिन अगर आपने एक बार अपना ये डर हटाकर सही जानकारी के साथ यहाँ पैसा इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया तो आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है। आइए Stock market me paisa kab invest kare ये जान लेते है।
आप किस कंपनी का शेयर खरीद रहे है उसकी मार्किट मे स्थिति कैसी है पिछले कुछ समय से उस कंपनी का share market मे क्या स्थिति रही है इन सभी की जानकारियाँ एक इन्वेस्टर को होनी चाहिए सिर्फ कम कीमत देख कर ही और खेलों की तरह शेयर खरीदना और फिर उससे बाद मे लाभ की कोई भी उम्मीद रखना बेकार है। हो सकता है वह शेयर अपको कुछ समय तक लाभ दे सकता है लेकिन नुकसान होने के आसार ज्यादा होते है।
इसलिए शेयर की स्थिति कैसी है। कंपनी कितनी पुरानी है कंपनी किसी तरह के नुकसान मे या फिर कंपनी पर कोई कर्जा तो नहीं है यह सभी जानकारी के बाद ही आप उस कंपनी का शेयर खरीदे।
इसे पढ़ें: Why google bard is better than chatgpt in hindi
Stock market kaise kaam krta hai?
दोस्तों सभी लोग stock market मे काम करने के लिए वहाँ होने वाले फायदे और नुकसान के बारे मे बात करते है। किस कंपनी के शेयर खरीदने है कितने समय के लिए खरीदने है और कब उन शेयर को बेचना है इसकी बात करते है लेकिन हर इन्वेस्टर यह नहीं जनता की आखिर ये stock market kaise kaam krta hai तो आइए इसके काम करने के बारे मे जान लेते है।
भारत के stock market की बात करे तो इसकी वैल्यू 90 लाख करोड़ से ज्यादा है जिसमे 5000 से ज्यादा कंपनी के शेयर की हर रोज ट्रैडिंग होती है। अब बात करते है की यह stock market kaise kaam krta hai क्योंकि अगर कोई अपने पैसों को इन्वेस्ट करता है तो वह पैसे जाते कहाँ है। आइए जान लेते है।
दोस्तों जो लोग स्टॉक मार्किट मे रुचि रखते है उन सभी ने अक्सर SEBI (Securities and Exchange Board of India) का नाम सुना होगा। यह एक ऐसा बोर्ड है जो की भारत के stock और सिक्युरिटी मार्किट को चलाता है। जो इसके नियम को फॉलो नहीं करता है उसके लिए सजा देने की पावर भी SEBI के ही पास है। stock market को analyse और chanalise भी करता है। और SEBI भारत की independent Agency है।
किसी भी कंपनी को अपने आप को stock market पर लिस्ट करना होता है तो वह SEBI की पर्मिशन और इसकी गाइडन्स के बिना न तो कुछ काम कर सकती और न ही अपने आप को stock market मे खुद को लिस्ट कर सकती है। इन्ही कंपनी के शेयर को खरीद और बेच को ट्रैडिंग कहते है।
एक कंपनी IPO के जरिए primary market मे लिस्ट होती है उसके बाद शेयर secondary market के बाट दिए जाते है। इसके इन्वेस्टर इन स्टॉक की ट्रैडिंग कर सकते है stock exchange पर लिस्ट हुई कंपनी के शेयर खरीद बेच सकते है इस सब के लिए brokers आपका काम आसान कर देते है।
इसे पढ़ें: Daily Motivational Quotes For Success
Tips before investing in stock market
- Stock मार्किट की किसी भी कंपनी मे इन्वेस्ट करने से पहले इन्वेस्टर के बारे मे रिसर्च करना चाहिए और पर्याप्त जानकारी के बाद ही वहाँ इन्वेस्ट करना चाहिए।
- Stock investment के रिस्क फैक्टर को सोच समझ कर अपने उम्र, गोल, कैपिटल और investment timeline के अनुसार ही तय करना चाहिए और ज्यादा overexcited न होकर स्थाई दिमाग से इन्वेस्ट करना चाहिए।
- जिस कंपनी के शेयर आप खरीदने जा रहे है वह कंपनी कितनी पुरानी है कंपनी किसी तरह के नुकसान मे या फिर कंपनी पर कोई कर्जा तो नहीं है यह सभी जानकारी के बाद ही आप उस कंपनी का शेयर खरीदे।
FAQ (Frequently Asked Question)
Stock market हफ्ते मे किस दिन बंद रहता है?
Stock market शनिवार और रविवार हफ्ते मे दो दिन बंद रहता है। सोमवार से शुक्रवार तक निवेशक अपनी धनराशि को stock market मे निवेश कर सकते है।
भारत मे stock market को कौन चलाता है?
भारत मे stock मार्किट को SEBI यानि कि Securities and Exchange Board of India चलाता है जो इसके नियम को फॉलो नहीं करता है उसके लिए सजा देने की पावर भी SEBI के ही पास है।
Stock market mein investment start krne ke liye kya chahiye?
Stock market mein investment करने के लिए Demat account, trading account और सबसे ज्यादा जरूरी पैसा जिसके बिना stock market मे काम नहीं कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों आज इस आर्टिकल मे हमने आपको share market tips for beginners hindi के बारे मे बताया है। इस आर्टिकल मे बताई गई stock market सभी जानकारी जैसे की Stock market me paisa kab invest kare, stock market kaise kaam krta hai और साथ ही साथ Tips before investing in stock market के बारे मे भी बताया है।
इस आर्टिकल मे दी गई stock market ki basic jankari से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव आप हमें देना चाहते है तो हमें नीचे दिए गए comment Box मे हमें जरूर बताएं। हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आपको इस तरह के आर्टिकल पसंद है तो अपने दोस्तों परिवार मे जो stock market मे रुचि रखते है या फिर इसके बारे मे सीखना चाहते है उनके साथ शेयर जरूर करे, धन्यवाद।